आज के इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है जॉब के बारे में जिन लोगो की करोना काल के चलते या किसी और कारन से उनकी Job चली गई है वह लोग बेरोजगार हो गये है तो अब उनको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम लेकर आये है एक ऐसी Application जिस पर आप रजिस्ट्रेशन करके Job पा सकते है यह Application फ्री ऑफ़ कास्ट है इस Application के बारे में जानने के लिए पेज को पूरा पड़े है और page को Share करे.
Apna Job App केसे Download करे?
सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन के Google play Store में जाना है और वहां टाइप करना है Apna job App और सर्च करना है यह अप्प सबसे उपर ही उपर आ जायेगा इस App को download करना है इस App को डाउनलोड होने में थोडा समय लगेगा जब ये download हो जाये तो आपको इसको ओपन करना है
Apna job app को ओपन करने पर आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे लिखा हुआ होगा Gate the Started आपको Gate the Started पर क्लिक करना है
इसमें आपके सामने जो पहला पेज खुलेगा उसके ऊपर आपको यहां की बेस्ट कंपनियां की लिस्ट दिखाई जाएंगी यह सारी कम्पनिया Apna Job App से जुड़ी हुई है
सबसे पहले आपको Apna Job App को ओपन करना है उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है मोबाइल नम्बर एड करने के बाद आपके सामने कंटिन्यू का option आयेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Lets to Go का option आयेगा आपको इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो Open होगी उसमे आपको अपना नाम , अपनी सिटी का नाम आपकी जो भी information है वह इसमें फिल करनी होगी.
सभी information फिल करने के बाद इसमें आपको Next का option मिलेगा तो आपको Next option पर क्लिक करना है अब आपको अपनी सिटी सेलेक्ट (select) करनी है सिटी सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी लोकेशन (location) भी एड करनी है जो बस स्टॉप , रेलवे स्टेशन आपके नजदीक पड़ता है उसकी लोकेशन आपको इसमें एड करनी होगी इसमें लोकेशन बदलने का ऑप्सन भी दिया हुआ होगा आप चाहे तो इसमें अपनी लोकेशन (location) भी बदल सकते है
अब आपको इसमें mail – femail सेलेक्ट करना है और अपनी आयु (Age) को फील करनी है आयु (Age) फील करने के बाद आपको Next button पर क्लिक करना है Next button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा इसमें आपके सामने विजिटिंग कार्ड का फोर्मेट बना हुआ आयेगा इस विजिटिंग कार्ड फोर्मेट में आपको अपनी फोटो ऐड करनी है
1. विजिटिंग कार्ड पर फोटो अपलोड कैसे करे.
आपको अपने विजिटिंग कार्ड फोर्मेट में अपनी फोटो ऐड करने के लिए आपको फोटो वाले Option पर जाना है और उसके ऊपर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने फोटो वाला ऑप्सन खुलेगा यहा आपके सामने मोबाइल फोन गेलेरी की सारी फोटो दिखाई जाएगी इसमें से जो फोटो आपको अपने विजिटिंग कार्ड की profile में यूज करनी है तो उस फोटो को सेलेक्ट करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने विजिटिंग कार्ड बना हुआ दिखाया जायेगा जिसके ऊपर आपको फोटो अपलोड होता हुआ दिखाई देगा अब यहाँ आपका विजिटिंग कार्ड बनकर पूरा तैयार हो जाता है
Note :- विजिटिंग कार्ड में फोटो एड करने के बाद अगर आप इस फोटो को बदलना चाहते है तो आपकी फोटो के निचे इसे बदलने का ऑप्सन भी दिया गया है यहा से आप अपने विजिटिंग कार्ड की फोटो बदल भी सकते है
2. Work experience
Work experience इसका मतलब है कि अगर आपने पहले काम किया है तो आप इस Option में yes करेंगे अगर आपने काम नहीं किया है तो इस Option में No करेंगे.
3. Education
एजुकेशन में यहा आपको आपकी एजुकेशन (Education) के बारे में पूछा जाएगा कि आपने कहा तक पढाई की है वो आपको इसमें फिल करनी है और इसके बाद आपको Next के Option पर क्लिक करना है
4. Your job
जिस भी काम में आपका थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस है या जो भी काम आप करना चाहते हैं उसके ऊपर आपको Click करना है और आपको इस काम को डन कर करना है उसके बाद आपको कंटिन्यू (Continue) के आप्शन पर जाना है.
5. Your contacts
आपके सामने कुछ कॉन्टेक्ट्स आएंगे आपको Contacts इसमें ऐड करने है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जूनियर पेज इसमें आपको जिस job के लिए अप्लाई किया था वो सारे ऑप्शन आते हैं
अब आपको यहा से अपनी पसंद कि जॉब सेलेक्ट करनी है जो जॉब आपको पसंद है उसके ऊपर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको सैलरी बताई जाएगी और आप जिस जॉब के लिए apply कर रहे है उस जॉब के बारे में सारी Detail यहाँ उपलब्ध होगी.
इसमें आपका Work एक्सपीरियंस , आपका टाइम और नीचे उस कंपनी का नाम और मोबाइल नंबर दिया जाएगा जिससे आप वहां फोन करके अपना काम पा सकते हैं यहां पर आपको एक free trial का Option मिलता है
Free trial के ऑप्शन पर आप क्लिक करके अपनी जॉब के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यहा आपको आपकी Job का टाइम , पार्ट टाइम Job, नाइट Job या फिर फुल टाइम Job जैसे : भी आप काम करना पसंद करते है उस Option पर सेलेक्ट करके अपनी Job पा सकते है
इसमें सबसे पहले आपको ऊपर ही ऊपर वही Job दिखेंगे जो आपने आईडी बनाते वक्त सेलेक्ट किए थे आपको इसको नीचे स्क्रॉल करना है और यहा से आपको इसमें Job के और भी Option मिल जायेगे
यहाँ आप कंपनी से बात करके अपना इंटरव्यू (interview) देकर अपनी Job पा सकते इसमें आपको चैट का Option भी मिल जाएगा एक और ग्रुप चैट का ऑप्शन भी मिल जाता है इसमें आप जॉब के लिए मैसेज भी कर सकते हैं
इसमें आपको वो लोग भी मिलेगे जो यहा से जॉब पाकर एक अच्छा Experience पाकर बैठे है आप उनसे बात करके भी इसमें जॉब पा सकते है
इसके बाद आपको इसमें कनेक्शन का Option दिखेगा तो आप इसमें कनेक्ट करके और लोगों को देख सकते हैं जो अच्छी जॉब करते हैं वो बहुत ही एक्सपीरियंस (experience) लोग है आपने जो कार्ड बनाया था उस कार्ड का ऑप्शन यहां से अपने विजिटिंग कार्ड को उनसे शेयर कर सकते हैं
यहाँ से आप अपनी job प्रोफाइल बनाई थी तो उसको किसने देखा है यह भी आप यहां पर देख सकते है विजिटिंग कार्ड के नीचे एक ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें आप अपने विजिटिंग कार्ड को चेंज कर सकते हैं अपनी job को भी चेंज कर सकते हैं
अगर आपके पास कोई job का ऑफर आता है तो इसमें आपके पास एक नोटिफिकेशन आ जाएगा यहां से आप चैट करके उस जॉब के लिए बात कर सकते हैं चैट वाले ऑप्शन में चेंज job ऑप्शन भी आपको मिल जाएगा जिसमे आप अपनी job को चेंज भी कर सकते है दोस्तों इस तरह से आप अपनी मन चाही job पा सकते है
आज आपने जाना Apna Job App के बारे और भी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए Hindisite.in वेबसाइट को फॉलो करते रहो और पेज को शेयर करते रहो thanks.
0 टिप्पणियाँ