राजस्थान सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से एक नई योजना लागु की है जिसका नाम है मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना आज के इस आर्टिकल में हम बात करेनेगे मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में तो चलिए जाने
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना क्या है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसमे आपको सालाना 850 रुपये राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री बीमा योजना में जमा कराने होंगे जिसमे आपके पुरे परिवार को सरकारी एव गैर सरकारी अस्पतालों में 5,00,000 लाख तक फ्री इलाज की की सुविधा मिलेगी.
Note :- मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का दुबारा लाभ लेने के लिए 1 साल के बाद फिर से 850 रूपए राजस्थान सरकार चिरंजीवी बिमा योजना में जमा कराने होंगे.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में किन किन को लाभ मिलेगा.
1. NFSA खाद सुरक्षा में शामिल परिवार
2. SECC सामाजिक आर्थिक जनगणना में पात्र परिवार
3. लघु सीमांत कृषक
4. TEX प्रीमियम भरने वाले परिवार
5. राज्य के समस्त संविदा कर्मी
6. उपरोक्त किसी भी श्रेणी में नहीं आने वाले परिवार
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 1 अप्रैल 2021 से स्टार्ट होगी और 1 मई 2021 से लोगो को इसका फायदा मिलने लग जायेगा.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना किसके द्वारा लागु की गई.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लागु की है
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में NFSA खाद सुरक्षा में शामिल परिवार ,SECC सामाजिक आर्थिक जनगणना में पात्र परिवार, लघु सीमांत कृषक, राज्य के समस्त संविदा कर्मी आने वाले परिवार को 850 रूपये का रजिस्ट्रेशन का भुगतान नहीं करना होगा बाकि शेष रहे परिवारों को 850 की राशी जमा करानी होगी.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन कहा होगा
वेसे तो मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन आप स्वयं कर सकते है इसके लिए आपको गवर्मेंट ऑफ़ राजस्थान की वेबसाइट पर जाना है और वहा जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है या अपने नजदीकी इमित्र पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में क्या क्या documents चाहियें
1. आधार कार्ड
2. रासन कार्ड परिवार
3. परिवार के मुखिया की फोटो
4. परिवार के मुखिया की बैंक की डायरी
5. मोबाईल नंबर
Note :- आपके पास जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड है तो आपको कुछ भी नहीं चाहिए केवल परिवार के मुखिया जिसके नाम से जनाधार कार्ड या भामाशाह कार्ड है तो आप उससे भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
आज आपने जाना मुख्यमंत्री चिरंजीवी बिमा योजना के बारे में अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो हमें ईमेल करे hindicom6@gmail.com या हमें कॉमेंट्स करे पेज को शेयर करे.
0 टिप्पणियाँ