Gallery के Video, Photo कैसे छुपाए (केवल एके ऐप से)?

आज हम बात कर रहे है इम्पोर्टेंट (Important) टॉपिक (Topic) के ऊपर क्यों कि आजकल के एस दौर में मोबाईल फोन तो सभी लोग रखते है पर बहुत बार आपके साथ कुछ ऐसा होता है कोई भी जानकर आपका मोबाईल फ़ोन डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए लेता है




आप उनको अपना मोबाईल तो देते है पर आपको टेंसन रहती है कि आपके मोबाईल में आपकी इम्पोर्टेंट (Important) विडियो या फोटो कोई देख न ले.

इससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है पर अब आपको डरने कि जरूरत नहीं है क्यों कि हम आपको बताने जा रहे एक ऐसे अप्प के बारे में जो आपके फोटो या विडियो को आपके अलावा कोई दूसरा नहीं देख सकता है अधिक जानकारी के लिए पेज को पूरा पढ़े



हम आपको बताने जा रहे हैं कि हम किस प्रकार अपने फोटो और वीडियो को छुपा सकते है आप कैलकुलेटर हाइड एप्लीकेशन (Calculator Hide Application) से अपने फोन में किसी भी वीडियो और फोटो को छुपा सकते है


Calculator Hide App कैसे डाउनलोड करे? 


सबसे पहले Google play store में जाए और यह सर्च करें Calculator Hide App और इसे Download कर ले इसको Download करने के बाद हम इस ऐप को ओपन करेंगे

उसके बाद आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जायेगा इसका पासवर्ड हम एक से लेकर 6 संख्या तक सेट कर सकते हैं इस ऐप के पासवर्ड को सेट करने के लिए आपको ReEnter पासवर्ड डालना है और पासवर्ड कंफर्म करना है

इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके सामने ओपन हो जाएगी यह एप्लीकेशन एक्सेस परमिशन मांग रही है वहा Alow करना हैं इस एप्लीकेशन (Application) Allow के साथ हम फोटो और वीडियो के लिए परमिशन देते हैं एप्लीकेशन की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए हम इसमें अपना Birth place  डालना होता है

आप इस एप्लीकेशन (Application) में अपने फोटो और वीडियो का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपका दूसरा सिक्यूरिटी क्युसन (Security question) आपको याद दिलाएगा कि आपके फोटो और विडियो कंहा सेफ रखे है

अगर आप इस एप्लीकेशन (Application ) का पासवर्ड भूल जाते है तो आपके पास एक ऑप्सन और है जो आपके फोटो और विडियो का पासवर्ड आपको याद दिलाता है


इसके बाद एक इम्पोर्टेन्ट टिप (Important Tip) ये आपको बतायेगा कि अगर पहले वाला तरीका आपको याद नहीं रहता है तो आप एक समान शब्द जैसे:- कि 11223344 ये इक्वल साइन अगर आप प्रेस करते है तो आप लॉक है तो अनलॉक हो जायेंगे आप अपने पासवर्ड (password) को एक्सेस कर पाएंगे आपको रिकवरी ईमेल के लिए कहा जायेगा तो यहा आप अपनी ईमेल id को एड करना है और Ok प्रेस करना है


फोटो सेव करने के 3 ऑप्शन कोन कोन से है 

इसके बाद आपके सामने वो पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने फोटो और विडियो सेव करने है यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिए जायेंगे जिसमे सबसे 

1.   आपकी फोटो Save करने का ,
2 .  आपके विडियो Save करने का.
3.  इम्पोर्टेंट फाइल Save करने का 






अगर सबसे पहले आपको इसमें फोटो सेव करनी है तो आपको पिक्चर (Picture) वाले ओप्सन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके सामने Multiple option होगे जैसे – पिक्चर ,डाक्यूमेंट्स (Documents) ,इम्पोर्टेंट फाइल्स (Important Files) ये सब इसमें सेव कर सकते है


अब आपको मल्टीप्ल ओप्संस (Multiple options) में पिक्चर वाला ओप्सन सेलेक्ट करना है इसमें आपके सामने आपकी फोन कि सारी पिक्चर आपके सामने होगी इनमे से आपको एक पिक्चर सेलेक्ट करनी है


इसके बाद आपके सामने एक ओप्सन आयेगा मूव टू फॉल्ट (Move to falt) का आपको मूव टू फाल्ट वाले ओप्सन को सेलेक्ट करना है


क्या आपको इस फोटो को एंक्रिप्ट एंथ्रेक्स (Encrypt Anthrax) फोल्डर में सेव करना है या आपको इस फोटो को गैलरी से हटाना है तो इसको Ok करना है अब आपकी फोटो है वह एनक्रिप्टेड हो गई वो इंक्रिप्ट में सेव हो गई है



ठीक इसी तरह आपको वीडियो वाले ऑप्शन पर जाना है और एक वीडियो सेलेक्ट करके उस विडिओ को भी सेव करना है इसमें आप अपनी डायरेक्ट (Direct) फोटो और विडियो को केमरे से रिकॉर्ड करके भी सेव कर सकते हैं


अगर कोई भी व्यक्ति इस ऐप को ओपन करता है तो यह उसके सामने केलकुलेटर (Calculator) कि तरह दिखाई पड़ता है और आप इस App के माध्यम से संख्या भी कैलकुलेट (Calculate) कर सकते हैं

अगर आप स्वयं ही इस को एप को ओपन करते है तो आप फोटो और विडिओ देखने के लिए आप पासवर्ड लगाकर ही ओपन कर सकते है’


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff