आज हम बात करेंगे इंटरनेट के बारे में आज इस टेक्नोलॉजी के दोर में इंटरनेट का होना बहुत ही जरुरी होता है आपके पास मोबाईल तो है पर आपका डेली इन्टरनेट डाटा जल्द ही समाप्त हो जाता है
अधिक इंटरनेट डाटा यूज़ करने के लिए आपको बहुत ही अधिक पैसे वाला इंटरनेट डैली या महीने भर का रिचार्ज (Recharge) करवाना पड़ता है पर किसी न किसी कारणवश आपका डैली इंटरनेट का डाटा जल्द ही समाप्त हो जाता है
तीन सेटिंग का उपयोग करके इंटरनेट डाटा कैसे बचाएं
आज हम आपको बताएंगे कि पूरे दिन आप अपने मोबाइल पर वीडियो (Video) या इंटरनेट चालू भी रखेंगे तो भी आपका इंटरनेट डाटा समाप्त नहीं होगा आपके मोबाईल में कुछ सेटिंग्स (Settings) का उपयोग करने से आपका इंटरनेट डाटा जल्द समाप्त नहीं होगा
आपका इंटरनेट डाटा जल्द ही खत्म हो जाता तो यह जानकारी आपके लिए है अगर आप इन सेटिंग्स (Settings) को सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले जानकारी को ध्यान से पढ़ें
1. Manage App सेटिंग से डाटा बचाना.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग (Setting) को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको Manage App सेटिंग पर जाना है यहाँ पर आपको आपके मोबाइल के जितने भी ऐप है वो मिल जायेगे.
जिस ऐप को आप सबसे ज्यादा यूज करते हैं आपको उस ऐप को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको एक ऑप्शन (Option) मिलेगा डाटा use का,आपको उस डाटा use के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसमें एक ऑप्शन मिलेगा Background data का उस बैकग्राउंड डाटा सेटिंग्स को आपको बंद करना हैं
2. Google Play Store की सेटिंग चेंज करके डाटा बचाना.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Play Store को ओपन करना है गूगल प्ले स्टोर के ऊपर थ्री डॉट लाइन होती है आपको उस थ्री डॉट लाइन के ऊपर क्लिक करना है और गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग को ओपन करना है
Google Play Store सेटिंग्स को ओपन करने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा Auto update आपको उस auto update पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद इसमें जो थर्ड ऑप्शन है Don't auto update apps आपको उसको बंद करना है Don't auto update apps को बंद करने बाद आपको नीचे डन (Done) के बटन पर क्लिक करना है
इससे आपके मोबाइल में डाउनलोड (Download) App अपने आप अपडेट नहीं होंगे आप अपने मोबाइल के एप अपनी मर्जी से ही अपडेट कर सकते हैं इससे आपका डाटा ख़र्च नहीं होगा.
3. Youtube की सेटिंग चेंज करके डाटा बचाना.
अब हम आपको तीसरी सेटिंग (Setting) के बारे में बताएंगे यह सेटिंग (Setting) सबसे इंपोर्टेंट (Important) है इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब (Youtube) ओपन करना है
ओपन करने के बाद आपको यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो चालू करना है चालू करने के बाद आपको विडियो के ऊपर थ्री डॉट लाइन दिखेगी उस थ्री डॉट लाइन के ऊपर आपको क्लीक करना है यहां पर आपको क्वालिटी के ऑप्शन (Option) पर क्लिक करना है
सबसे पहले आपको ऑटोमेटिक (Automatic) के आप्शन पर क्लिक करना है इसमे आपको क्वालिटी सलेक्ट करनी है आपको जितनी क्वालिटी चाहिये तो वह सेलेक्ट करनी है ध्यान रहे कि यूट्यूब (Youtube) की सेटिंग ऑटो पर ना रहे ऑटो आप्शन बंद करदे इस सेटिंग (Setting) से आपके मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म नहीं होगा.
0 टिप्पणियाँ