Truecaller पर अपना Name कैसे चेंज करें ! How to change your name on Truecaller?

 Truecaller पर अपना Name कैसे चेंज करें ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Truecaller से आप अपना नाम कैसे चेंज कर सकते हैं तो दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि  Truecaller क्या है Truecaller एक मोबाइल Aplication है Truecaller पर जब भी हम अपना Account Create करते हैं तो वहां हमें अपना नाम और मोबाइल Number Registered करना होता है| Truecaller पर अपना AccountCreate करने के बाद जब हम किसी भी अनजान व्यक्ति को Call करते हैं तो उस अनजान व्यक्तिकी Mobile Screen पर आपका नाम और नंबर दिखाई देगा 



जो आपने AccountCreate करते समय डाला था (यदि वह व्यक्ति Truecaller पर Registered है) यदि आप चाहते हो कि आपका Real Name सामने वाले व्यक्ति को दिखाई ना दे तो आप Truecaller से अपना अपना Name बहुत ही आसान और सरल तरीके सेChange कर सकते होतो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना Truecaller Account Create कर सकते हो और कैसे अपना नाम Change कर सकते हो 


Truecaller पर अपना Account कैसे Create  करें-: 


दोस्तों सबसे पहले आपको Truecaller Application को Install करना होगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और सर्च बार में Truecaller सर्च करके TruecallerApplication को Install कर लेना है फिर इस Application को Open करके आपको अपना अकाउंट Create कर लेना है जिसके लिए आपको अपना Name और Mobile Number डालना है 


Account Create होने के बाद जब आप किसी भी व्यक्ति को कॉल करोगे तो उस व्यक्ति की Mobile Screen पर आपका नाम और MobileNumber Show होगा अगर उसके Mobileमें TruecallerApplication Install है 

अगर आप Truecaller पर अपना Real Name किसी को नहीं दिखाना चाहते हो तो आप Truecaller से अपना नाम भी चेंज कर सकते होतो चलिये अब हम आपको बताते हैं कि Truecaller से आप अपना Real Name कैसे Change कर सकते हो? 


Truecaller Application पर अपना नाम कैसे चेंज करें-: 




सबसे पहले आपको TruecallerApplication को Open करना है उसके बाद आपको ऊपर दिखाई दे रही 3 लाइंस पर Click करना है जिसके बाद आपको अपना Name और MobileNumber दिखाई देगा जो आपने Account Create करते समय डाला था उसी के सामने आप को Edite Profile का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां क्लिक करना है अब आपको अपना Name Change करने के लिए उसी के सामने Pencile के Icone पर Click करना है




Click करने के बाद आपके सामने आपका Name Show होगा जो आपने AccountCreate करते समय डाला था अब आपको अपने Real Name को मिटा देना है अब आप जो भी Name सेट करना चाहते हो वो Name आप बड़ी ही आसानी से सेट कर सकते हो इसके बाद आपको Right Mark पर क्लिक कर देना है और Save कर देना अब यदि आप किसी अनजान व्यक्ति को कॉल करते हो और वह व्यक्ति TruecallerApplication पर Registered है तो उसके Mobile Screen पर वही Neme Show होगा जो आपने TruecallerApplication पर सेट किया है 

हम उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल TruecallerApplication पर अपना नाम कैसे चेंज करें?” अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा अगर आपको कोई भी दिक्कत हो तो नीचे दिए गए हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff