Android Mobile में (Quick Heal) Antivirus कैसे Activate करें?

Android Mobile में Quick Heal Antivirus कैसे Activate करें?
 



Friends Quick Heal Antivirus को अपने MobilePhone में Install करने के लिए सबसे पहले आपको इसे Purchase करना होगा| Quick Heal Antivirus आपको ₹199 में मिल जाएगा| Quick Heal Antivirus आपको Jio Store या किसी भी DigitalStore से आप को बहुत ही आसानी से मिल जाएगा 

इसे Purchase के बाद आपको इसके साथ एक पर्ची दी जाएगी जिसमें आपको Store का NameQuick Heal Antivirus की Price और Prepaid Card देखने को मिलेगा साथ ही आपको इसमें Company का Customer Care Numberमिल जाएगा अब हमें इस Quick Heal Antivirus को Active कर लेना है 

सबसे पहले आपको अपने Phone में Quick Heal Antivirus को Active करने के लिए अपने Mobile Phone के Google PlayStore में जाना है और Search करना है Quick heal Total SecurityAntivirus और पहले नंबर पर आ रहे AntivirusAnd Mobile Security को अपने Mobile में Install कर लेना है Install करने के बाद आपको इस Application को अपने Device में Open करना है और इसके बाद आपको उपर दिखाई दे रहे ThreeDots पर Click करना है Click करने के बाद आपको RenewNow बटन पर Click करना है





इसके बाद आपको यहां पर कई प्रकार के Feature देखने को मिलेंगे इसके बाद इसे Scroll Down करना है Scroll Down करने के बाद आपको यहां पर दो Options दिखाई देंगे पहला Buy Premium और दूसरा Have A Product Key. अगर आपके पास Quick Heal Antivirus कार्ड खरीदा हुआ है तो आपको Second ऑप्शन Product Key पर Click कर देना है इसके बाद आपको यहां पर दो Option दिखाई देंगे पहला Product Key और दूसरा Promoter ID इसके बाद आपको दी गई पर्ची के पीछे लिखे हुए Product Key और Promoter ID को Fill कर देना




इसके बाद आपको Next बटन पर Click कर देना है अब आपको Three Dots पर Click करना है Click करने के बाद आपको LicenceDetail पर जाना है इसके बाद आपको वहां पर दिखाई देगा कि आपका Quick Heal Antivirus1 साल के लिए Active कर दिया गयाहै Antivirus के Active होने के बाद आपको कई Feature देखने को मिलेंगे 






1.इसमें आपको पहला Feature यह मिलता है कि आप अपने Phone को Full Scane कर सकते हो 

2.दूसरे Option से आप अपने Phone को Boost कर सकते हो 

3.इसके द्वारा आप अपने Apps की Security भी बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको Apps Lock का Option भी मिलता है 

4.इसमें आपको Anti Thief का भी Option देखने को मिलता है 

5. Next आपको इसमें SafePay का भी Option मिलता है जो आपके BankingApps को Safe कर देता है जिससे आपका Data एकदम Safe रहता है 

6. इसके बाद आपको Parents Controlका Option देखने को मिलता है जिसे आप अलग से Subscription कर सकते हैं इसे करने के लिए आपको ₹49 हर वर्ष देना पड़ता है 

7.इसमें आपको Intruder का Option मिलता है अगर कोई व्यक्ति आपके Mobite का Lock खोलते समय दो से तीन बार Wrong Passward लगाता है तो उस व्यक्ति की फोटो Capture कर ली जाती है 

8. Next इसमें आपको Websecure को Option मिलता है 

9. इसमें आपको Wi-Fi Secure का Option भी मिलता है 

10.पॉकेट Alarm इसमें सबसे खास फीचर है इसे Active करने के बाद अगर आप अपने फ़ोन को अपने पॉकेट में रख लेते हैं इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपकी पॉकेट से आपका फोन निकालता है या फिर आप खुद भी अपने पॉकेट से फोन निकालते हैं तो AutomaticAlarm बजने लगता है 

11. Next इसमें आपको मोशन Alarm का Option मिलता है जिसे Active करने के बाद अगर आप अपने फोन को थोड़ा सा भी हिलाते हैं तो Alarm बजने लगता है 

12.इसके बाद आपको सिक्योर Data Delation काऑप्शन मिलता है इसे Active करने के बाद अगर आपका फोन कभी गुम हो जाता हैतो आपका डाटा एकदम सिक्योर रहता है 

13.Next इसमें आपको Safe चार्जिंग का Option मिलता है 

14.इसमें आपको Battery Saverका भी Optionमिलता है 

इस प्रकार दोस्तो आप अपने Mobile में Quick Heal AntivirusInstall करके आप अपने Mobile को एकदम Secure कर सकते हैं तो आपको हमारा आज का आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको Quick Heal Antivirus को Install करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो Quick Heal AntivirusCompany के Customer Care Number पर बात करके अपनी परेशानी को दूर कर सकते हो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff