khatushyam registration Form link ? आप जानते है की कोरोना काल में गोवेर्नेट के सभी टेम्पलों, खेलमैदान ,जीम, पार्क, सिनेमा हॉल अदि को कोरोना को देखते हुए बंद कर दिया गया था टेम्पलों, खेलमैदान ,जीम, पार्क, सिनेमा हॉल अदि को राज्यसरकार के आदेश की पालन सवरूप जहा कोरोना कम था उन दर्शन स्थलों को ओपन करने के आदेश दे दिए गए
जिनमे मन्दिर वालो को राज्य सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आदेश जारी कर दिए जिसमे आप दर्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर दर्शन कर सकते है इसमें से एक मंदिर बाबा श्याम का भी है जो खाटू श्याम मंदिर, जिला सीकर ( राजस्थान) में स्थित है जहा आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकते है बाबा श्याम के ऑनलाइन दर्शन करने के लिए फॉर्म कैसे भरे चलिए जाने.
1. Date
2. Total Members
3. Time Slot
4. Available
5. Your Name
6. Dath Of Birth
7. Contect No.
8. Email. Id
9. Identity Proof
10. Identity Proof Number
![]() |
Register Link |
Date में जिस दिन आपको दर्शन करने है तो उस दिन की दिनांक लिखे, Total Members मेम्बर में दर्शन के लिए जाएंगे उनकी संख्या भरे, Time Slot में टाइम चूज करे, Available में उस दिन के लिए टिकट उपलब्ध है तो वो शो हो जाएगी नहीं तो 0 दिखाएगी, Your Name यहाँ आपका नाम भरे, Dath Of Birth यहाँ आपकी जन्म दिनांक भरे, Contect No. यहाँ आपका कॉन्टेक्ट नंबर डाले, Email. Id अपनी ईमेल Id डाले, Identity Proof चुने या तो आधार कार्ड है तो वो चुने या Other है तो वो चुने, Identity Proof Number डाले,
सरकार और मंदिर कमेटी आदेश के अनुसार प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ आपके दर्शन की व्यवस्था गई है !
सभी भक्तो को बाबा श्याम के दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा बिना पंजीकरण के दर्शन नहीं करवाया जावेगा ! आप इसके लिए घर पर ऑनलाइन दर्शन करसकते है फेसबुक लाइव, ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर !
रविवार, एकादशी (ग्यारस ), द्वादशी को दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था या बाबा श्याम का मंदिर बंद रहेगा !
प्रातः 8:00 से 9:00 तक / प्रातः 9:00 से 12:00 तक
शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक / रात्रि 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक
आप हमारी आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर दर्शन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं! या ऊपर पंजीकरण लिंक दिया हुआ है यहाँ से भी कर सकते है या ऊपर Register Now पर Click करके भी भर सकते है
प्रथम चरण में कोरोना को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी एवं प्रशासन द्वारा भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमित समय में सीमित भक्तों की संख्या (Number) की व्यवस्था की गई है!
मुँह पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा वह दूरी बनाए रखना होगा दर्शन करने की लाइन बाजार दुकानों में दूरी बनाए रखें!
यदि कोई जुकाम खांसी या बुखार से पीड़ित है तो वह मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करेगा !
मंदिर परिसर में घंटी बजाना प्रसाद चढ़ाना ध्वजा फूल माला इत्र लाना सख्त मना है!
मंदिर परिसर में दरवाजे अथवा अन्य किसी भी वस्तु को छूना सख्त मना है!
मंदिर परिसर में रुकना सख्त मना है! दर्शन के पश्चात तुरंत निकास की ओर प्रस्थान करें! सभी भक्तों से अनुरोध है कि इस महामारी के समय में मंदिर कमेटी से जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें
यदि कोई व्यक्ति कोविड-19 संदिग्ध मिले तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी!
नोट:- 10 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित, 60 साल से अधिक आयु के लोग यात्रा नहीं करे कोरोना से हालत सामान्य होने के बाद मंदिर कमेटी द्वारा परामर्श कर सूचित कर दिया जायेगा
आज आपने Registration के बारे में जाना पेज अच्छा लगे तो पेज को शेयर करते रहे ताकि हम आपके के बारे अछि अछि जानकारी लेकर आये.
0 टिप्पणियाँ