Swiggy Delivery App में अपना फोन नंबर, नाम, ईमेल कैसे बदलें / बहुत से ऑफिस के लोगो रात को बहुत लेट तक अपना वर्क करते है या वह किसी न किसी काम से घर पर लेट पहुंचते है तो उन लोगो को खाने को लेकर बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आज हम बात कर रहे स्विग्गी डिलीवरी अप्प (Swiggy Delivery app) के बारे में जो आपको बहुत ही कम टाइम में आपको खाना डिलीवरी करवाते है जो भी ऑफर्स के साथ चलिए इस ऐप्प (App) के बारे में और ज्यादा जाने.
Swiggy Delivery App (स्विग्गी डिलीवरी एप) कैसे इंस्टॉल करें
How to Install Swiggy Delivery App सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Google play Store में जाएं और वहां सर्च में टाइप करें स्विग्गी डिलीवरी एप (Swiggy Delivery app) फिर आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है और इंस्टॉल (Install) करना है इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करना होगा ओपन हो जाने के बाद निचे लिखा होगा सेट डिलीवरी लोकेशन (Set delivery location) और इसके भी नीचे लिखा होगा लॉगिन (Login) अगर आपकी पहले से कोई आईडी बनी हुई है तो आपको लॉगिन (Login) पर जाकर क्लिक करना होगा और अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको सेट डिलीवरी लोकेशन (Set delivery location) पर क्लिक करना होगा
इसके बाद स्विग्गी डिलीवरी अप्प (Swiggy Delivery app) स्टार्ट हो जायेगा और सबसे पहले यह आपकी लोकेशन (Location) सर्च करेगा आपकी लोकेशन सर्च होने बाद यह अपने आप आपकी लोकेशन ले लेगा उसके बाद आपकी जो भी लोकेशन होगी वह नीचे शो हो जाएगी उसके बाद आपको नीचे कंफर्म लोकेशन (Confirmed location) पर क्लिक करना होगा
कंफर्म लोकेशन (Confirmed location) क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो Open हो जाएगी उसके बाद आपको नीचे अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको नीचे अकाउंट ऑप्शन पर जा कर क्लिक करना होगा इसमें अकाउंट विंडो ओपन होने के साथ ही आपको लॉगिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस लॉगिन ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा
लॉगिंग ऑप्शन क्लिक करने के बाद वहा आपको अपने मोबाइल नंबर डालना होगा नंबर डालने के बाद आपको कंटिन्यू (Continue) पर जा कर क्लिक करना होगा उसके बाद यह आपकी ईमेल आईडी और नाम (Email ID and Name) मागेगा तो आपको क्या करना है वहा अपनी ईमेल आईडी और नाम डालना होगा आपको यहां अपना रियल नेम ही डालना पड़ेगा अगर वह कोई भी कंपनी वाला या आप की डिलीवरी लेकर आएगा तो आपको उसी नाम पहचान पायेगा उसके बाद आपको या अपने सिक्स डिजिट का पासवर्ड (Six Digit Password) बनाना पड़ेगा तो आप अपना कोई भी सिक्स डिजिटल का पासवर्ड (Six Digit Password) डालना होगा अगर आपके पास कोई रेफरल कोड (Referral Code) है तो यहाँ रेफरल कोड डालें अगर रेफरल कोड नहीं है तो साइन अप (Singn up) पर जा कर क्लिक करें
जिस मोबाइल नंबर से आपने रजिस्टर्ड किया था उस मोबाइल नंबर पर आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा तो उस ओटीपी को यहां पर यहाँ पर डाल दे अब आपको वेरीफाई (Verify) कराना होगा वेरीफाई कराने के बाद वेरीफाई और एंड प्रोसेस (Verify and End Process) पर क्लिक करे
उसके बाद आपको बैक (Back) का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप को बैक जाना होगा अब ऊपर आपने जो स्विग्गी का अकाउंट क्रिएट (Create) किया था तो वहा ऊपर आपको अपना नाम दिखाई देने लग जाएगा उसके बाद आपको क्या करना है जो भी आप का एड्रेस है वह एड्रेस आपको डाल देना है
Swiggy App (स्विग्गी एप) से खाना कैसे आर्डर करें
स्विग्गी एप (Swiggy app) पर रजिस्टर करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी उसके बाद आपके आसपास जो भी स्विग्गी एप से लिंक (Link) रेस्टोरेंट्स होंगे उनकी लिस्ट (List) आ जाएगी यहां आपको हर प्रकार के फूड प्रोडक्ट (Food product) मिलेंगे वेज और नॉनवेज (Wedges And Nonways) सस्ता और महंगा दोनों प्रकार की फूड प्रोडक्ट जिनकी रेट (Rate) भी साथ में दिखाई देगी
आपके आस पास जो भी नजदीकी रेस्टोरेंट (Restaurant) है वहा से खाना मँगवा सकते है खाना मँगवाने के लिए रेस्टोरेंट को सलेक्ट (Select) करना इसके बाद आपको उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको जो भी चीज मंगवानी है उसको यहां ऐड करना होगा नॉन वेज या वेज उसके बाद आपको नीचे व्यू कार्ड (View card) पर जा कर क्लिक करना
आपने खाने की मैंन्यू ऐड (Main add) की थी न उनकी डिटेल प्राइस फॉर टोटल बिलिंग अमाउंट (Detail price for total billing amount) आ जाएगा नीचे आपको ऑफर (Offer) के भी ऑप्शन आएंगे तो अगर आप ऑफर से भी खाना मंगवाना चाहते हो या ऑर्डर (Offer) करना चाहते हो तो यहां ऑफर पर क्लिक करके आप खाना मंगवा सकते हो उसके बाद आपको प्रोसेस टू पे (Process to pay) क्लिक करना होगा उसके बाद आपको यहां पर पेमेंट के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे फोन पे ,गूगल पे ,पेटीएम, अमेजॉन पे (Pay Phone, Google Pay, Paytm, Amazon Pay) या आप ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते है या आप अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हो
इसके बाद आपका पेमेंट सक्सेसफुल (Successful) हो जाएगा और जो आपने जो ऑर्डर किया था यह भी कंफर्म हो जाएगा इसमें सबसे पहले यह आर्डर रेस्टोरेंट्स वालों के पास जाता है वह इसे चेक करते हैं कि जो आइटम आपने आर्डर किया है अवेलेबल (Available) है या नहीं अगर अवेलेबल होता है तो वह आपके ऑर्डर को कंफर्म कर देते है इसके बाद आपका ऑर्डर तैयार किया जाता है उसके बाद डिलीवरी बॉय (Delivery boy) वहां से इस आर्डर को पिकअप करता है
उसके बाद डिलीवरी ब्वॉय आपकी लोकेशन पर आ कर आपको डायरेक्ट कॉल भी कर सकता है और यहाँ डिलीवरी बॉय के नंबर आ जाते है तो आप भी इसे कॉल करके अपने ऑर्डर के बारे में जान सकते है
अगर आपने अपनी डिलीवरी का Payment ऑनलाइन किया है तो डिलीवरी बॉय को कुछ भी पेमेंट देने की जरूरत नहीं अगर आपने अपनी डिलीवरी का Payment नहीं किया है तो आप डिलीवरी बॉय को कैसे पेमेंट भी कर सकते हो
Swiggy Delivery App में आप अपने नाम, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस कैसे चेंज करे
सबसे पहले आपको अपना स्विग्गी एप लॉगइन (Swiggy app login) करना होगा उसके बाद आपको अकाउंट पर जाना होगा अकाउंट पर जाने के बाद आपको ऊपर एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा
उसके बाद आपको यहां अपना नाम (Name) चेंज करना हो तो यहाँ कोई और नाम डालना होगा और अगर आपको अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) चेंज करना तो आप यहां अपना कोई दूसरा मोबाइल नंबर डालना होगा और अगर आपको अपना ईमेल एड्रेस (E-mail address) चेंज करना होगा तो कोई दूसरा ईमेल एड्रेस डालना होगा यहाँ सब डालने के बाद आपको यहां अपडेट बटन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार आप अपने स्विग्गी एप्प में अपना नाम , मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस चेंज कर सकते है
Swiggy Delivery App में सहायता कैसे ले या शिखायत कैसे करे
Swiggy Delivery app में आपको किसी प्रकार की अगर प्रॉब्लम आती है तो ऊपर हेल्प का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको हेल्प जाकर क्लिक करना होगा
1. यहां पर आप अपने ऑर्डर को कैंसिल भी कर सकती हो
2. आप आइटम्स को मॉडिफाई भी कर सकते हो
3. आपको और भी बहुत सी चीजें मंगवानी है तो एक्स्ट्रा आप जोड़ सकते हो
4. आप अपना पेमेंट जो किया था ऑनलाइन वह रिफंड भी वापस ले सकते
5. डिलीवरी बॉय की लोकशन जान सकते है
6. और भी बहुत सी शिखायत हो उनकी कम्प्लेन कर सकते हो
आज आपने Swiggy Delivery app क्या है इसके के बारे में जाना पेज अच्छा लगे तो पेज को शेयर करते रहे ताकि हम आपके के बारे अछि अछि जानकारी लेकर आये.
Follow Us on -
Whohindime.com//Facebookpages
0 टिप्पणियाँ