स्वामित्व योजना 2020 क्या है इसके क्या क्या लाभ है, What is the ownership scheme 2020, what are its benefits?

प्रधानमंत्री (PM) स्वामित्व योजना  क्या है (What is Prime Minister's (PM) Ownership Scheme) ऐसे तो भारत सरकार ने बहुत सारी  योजनाएं शुरू की है जिनमें खास योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्जवल गैस योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसी बहुत सारी योजनाएं इन में शामिल है 





PM स्वामित्व योजना क्या है (What is PM ownership plan)


प्रधानमंत्री (PM) स्वामित्व योजना जानकारी /-प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल 2020 को यह योजना सुरु की गई यह सरकारी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर शुरू की गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने गांव की संपत्ति के आधार पर बैंक से लोन (Bank Loan) ले सकते इसमें व्यक्ति घर बैठे अपनी संपत्ति का विरोध देख सकते है

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2020 -21 आधुनिक शिक्षण विधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि (Populated land) का सीमांकन (Demarcation) करना है और सीमांकन का मेप (map) तैयार करना तथा सम्पत्ति का रिकॉर्ड (सम्पत्ति का रिकॉर्ड) तैयार करना भी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लोन आसानी से ले सकते है तथा राजस्व (Revenue) में सम्पत्ति का पूरा लेखा जोखा रहे

भारतीय कई गांव ऐसे हैं जिनके लोग बाहर व्यापार करते हैं तथा बाहर ही रहते उनकी जमीनों के कागजात (papers) उनके पास नहीं रहते उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी लोग इसे अपना मान कर हक़ जताते है ऐसी जमीन के मालिकाना के लिए काफी लड़ाई झगड़े होते रहे हैं भारत में लगभग सर्वे के मुताबिक सैकड़ों ऐसे कैसे जिनका मालिकाना कोई और है उस जमींन पर कब्ज़ा किसी और का है

इसलिए भारत सरकार (Indian government) द्वारा इन जमीनों का सर्वे किया जाएगा उस सर्वे (Survey) के आधार पर इन जमीनों का पंजीकरण किया जायेगा जिससे जो मलिका होगा उसी का मालिकाना हक होगा उसी की जमीन होगी या उसी का मकान होगा इसे योजना को PM स्वामित्व योजना  का नाम दिया है 


PM स्वामित्व योजना के क्या क्या फायदे है 


इसमें आपकी सम्पति का पंजीकरण (Registration) करने के बाद आपको एक कार्ड (Card) दिया जायेगा कार्ड मिलने के बाद आप किसी भी बैंक से जो सरकार द्वारा निर्धारित है उस बैंक को यह कार्ड दिखाकर लोन (Loan) ले सकते है

सरकार द्वारा आपके छेत्र की जमीन की रेट (Rate) तय की जाएगी उसके आधार पर ही आप उसे बेच (Sell) और खरीद (Purchase) सकेंगे इससे ज़मीन की ख़रीद और बिक्री आसान हो जाएगी

इस योजना से कृषि व आवासीय (Agricultural and residential) जमीनो  का मालिकाना हक़ मिल सकेगा

किसी भी मालिक को अपनी सम्प्पति का ब्यूरो आसानी ऑनलाइन (online) मिल जायेगा

इससे सम्प्पति का ब्यूरो सरकार को आसानी से मिल जायेगा जिससे टेक्स चोरी (Tax evasion) नहीं हो पायेगी और सरकार को टेक्स मिलेगा उस टेक्स से सरकार मदत मिलेगी और गाँवो का विकास होगा

इससे देश में गरीबी रेखा से निचे जीवन जीने वाले लोग का पता चल पायेगा


PM स्वामित्व योजना  संपत्ति का सर्वे कैसे होगा 


ड्रोन की मदद से देशभर के सभी गांव में सम्पति का मैपिंग (Mapping) तैयार किया जायेगा जिससे जिस गांव के हिस्से में जितनी जमीन आएगी उनका मालिकाना को दिलाने के लिए कागज दिए जाएंगे जिससे बैंक से लोन (Loan) लेना आसान हो जायेगा उस लोन ली राशि से वह व्यक्ति कोई भी रोजगार या बिजनेस शुरू कर लेगा

PM स्वामित्व योजना  क्यों जरुरी है (Why PM ownership plan is necessary)

1. ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास अपनी आवासीय सम्पति (Residential property) या जमीन का रिकॉर्ड नहीं होता है इनके पास उनकी रजिस्ट्री  कागज कहीं और रहते है और उनका मालिकाना किसी और के पास रहता है इसलिए सरकार ने आज तक ऐसी कोई भी स्कीम (Scheme) कोई व्यवस्था नहीं कर पाई है जिससे ग्रामीणों को अपने आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिलाया जा सके इसलिए भारत सरकार ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को अपनी आवासीय भूमि का मालिकाना हक उनको मिल सके और उनकी सम्पति पर उनको लोन मिल सके

2. ग्रामीण चैत्र में  ज़मीन मालिक और झगड़ा फसाद रोकने के लिए

3. मालिक को मालिकाना हक़ दिलाने के लिए

4. कंप्यूटर (Computer) की मदद से ज़मीन का नक़्शा तैयार किया जा सके.

5. बैंको (Banks) से एक कार्ड के जरिये लोन (Loan) आसानी से मिल जाये

6. इससे देश में गरीबी रेखा से निचे जीवन जीने वाले लोग का पता चल पायेगा किस के पास मकान है की नहीं या किसी के पास कितनी सम्पति है

आज आपने PM स्वामित्व योजना क्या है इसके के बारे में जाना पेज अच्छा लगे तो पेज को शेयर करते रहे ताकि हम आपके के बारे अछि अछि जानकारी लेकर आये.

Follow Us on -

Hindisite.in//Facebookpages

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff