What is a Visa (वीजा क्या होता है)/ किसी भी दूसरे देश से आने वाले व्यक्ति के लिए वीजा एक परमिशन (Permission) लेटर होता है जो यह परमिट करता है कि आप दूसरे देश में रह सकते हैं लेकिन उस वीजा पर निर्भर करता है कि आप कितने दिन रह सकते हैं और आप क्या काम कर सकते हैं वीजा के बहुत से टाइप्स होते हैं जो यह बताते हैं कोनसे काम के लिए कौन सा वीजा कहां लगेगा वीजा की फुल फॉर्म होती है विजिटर्स इंटरनेशनल स्टे एडमिशन (Visitors International Stay Admission) अगर आप भी दूसरे देश में जाना चाहते हैं आपको भी वीजा की जरूरत पड़ेगी
लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहा बिना वीजा के भी आप आ जा सकते हैं और कई वीजा ऐसे होते हैं जो बहुत देशों में आप आ जा सकते हैं सिर्फ उस विजा की मदद से उसे कोमन वीजा (Common visa) कहते हैं भारत भी नेपाल भूटान को बिना वीजा के आने देता है लेकिन अपने देश के बजाय वह दूसरे देश से भारत में आने के लिए इन्हें पासपोर्ट (Passport) की जरूरत पड़ेगी चलिए हम बात करते हैं वीजा कितने प्रकार के होते हैं
वीजा (VISA) कितने प्रकार के होते हैं
- ट्रांजिट वीजा (Transit visa) जो किसी एक होता है ट्रांजिट
वीजा जो किसी देश में घंटों के हिसाब से आना चाहता है उन्हें यह वीजा दिया जाता है यह वीजा 72 घंटे के लिए वेरीड माना जाता है साथ ही आवेदन करते समय आपको कंफर्म रिटर्न (Confirmed
return) टिकट भी दिखानी पड़ती है
- टूरेस्ट विजा (Tourist
visa) यह वीजा दूसरे देश में घूमने जाने के लिए लिया जाता है आप वहां घूमने के अलावा कुछ काम नहीं कर सकते सऊदी अरब ने यह वीजा 2014 से शुरू किए हैं हालांकि वह हज यात्रियों के लिए उससे पहले तीर्थ स्थल वीजा जारी करता था
- बिजनेस विजा (Business visa) यह वीजा उन लोगों को दिया जाता है जो दूसरे देश में बिजनेस करना चाहते हैं यह वीजा लेने के लिए प्रपोजन लेटर दिखाना होता है साथ में यह भी बताना पड़ता है कि वह अपना बिजनेस कहां पर करेंगे और वह अपना खर्चा कहां से लाएंगे यह वीजा 6 महीने से लेकर 10 साल तक वैलीड होता है इसमें किसी पक्की नौकरी को भी शामिल किया जा सकता है और उसके लिए वर्क वीजा लिया जा सकता है
- ऑन अराइवल वीजा (On Arrival visa) इसके लिए पहले से वीजा होना जरूरी है क्योंकि आपकी कंट्री (Country) में एनी करप्शन डिपार्टमेंट
फ्लाइट में मोड करने से पहले चेक करता है भारतीय सरकार ने हाल ही में बहुत सारे बदलाव किए हैं वीजा ऑन अराइवल को ई
टूरिस्ट वीजा का नाम दिया है गया है अब इंडिया आने वाले ई
टूरिस्ट वीजा इंडिया ना आने के बजाय वह अपने देश से ही अप्लाई (Apply) कर सकते हैं
- स्टूडेंट विजा (Student visa) दूसरे देश में स्टडी करने के लिए हमें वीजा की जरूरत पड़ती है और स्टूडेंट
ही इस वीजा में अप्लाई कर सकते हैं और इस वीजा की वैलीटेंशन इंस्टीट्यूट (Valitation
Institute) के हिसाब से होती है ऐसे ही दूसरे वीजा है जो किसी ना किसी काम के लिए जाते हैं
- मैरिज वीजा (Marriage visa) यह वीजा एक निश्चित समय के लिए जारी किया जाता है मान लीजिए कोई भारतीय ऑस्ट्रेलिया
लड़की से शादी करना चाहता है इसलिए वह शादी करने के लिए भारत में बुला सकता है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) मैं इंडियन एम जाकर मैरिज वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा
- इमीग्रेंट विजा (Immigrant visa) यह वीजा जब दिया जाता है जब व्यक्ति दूसरे देश में बसना चाहता है यह सिर्फ सिंगल जननी के लिए होता है यह वीजा जब दिया जाता है यानी आप पक्के हो दूसरा देश इमीग्रेशन देने के लिए तैयार है तब आप यह वीजा ले सकते हो
वीजा (VISA) अप्लाई कैसे करे
वीजा के लिए अप्लाई (Apply) कैसे किया जाता है अप्लाई करने के लिए आपको इस पॉन्सर (Ponser) की जरूरत पड़ती है अगर आपको टूरिस्ट वीजा की जरूरत पड़ती है तो आप टूरिस्ट कंपनी से सहायता ले सकते हैं या आप वीजा के लिए (Online) ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं कम्पनियो के नाम निचे दिए गए है.
1. E-VISA
2. Y-Axis Uk
3. Make my trip
4. Yatra.com
5. Permits and Visas
6. VisaHQ
7. Romania visa
वीजा (VISA) की एप्लीकेशन रिजेक्ट कब हो सकती है
आपका वीजा की एप्लीकेशन रिजेक्ट कब हो सकती है
- एप्लीकेशन (Applications) में कोई गलत जानकारी दी गई हो
- एप्लीकेशन (Applications) का कोई रिकॉर्ड हो
- उसकी सुरक्षा पर किसी प्रकार का खतरा हो
- खुद अपने देश में सम्बन्ध अच्छे ना हो
- उसके देश में इमेज या रिश्ते अच्छे ना हो
- वीजा चाहने वाले व्यक्ति के लिए कोई वेद वजह ना हो
- आमदनी का वेद या कानूनी जरिया ना हो
- जिस देश से वह जा रहा है वहां जिस देश से वह जा रहा है वहां कोई रहने का कोई खास इंतजाम ना हो
- यात्रा और दूसरे देश में ठहरने के लिए रिव या ट्रैवल इंश्योरेंस ना हो
- बहुत शॉर्ट या वीजा के लिए अप्लाई किया हो
- इसके पहले भी वीजा एप्लीकेशन रिजेक्ट हो चुकी हो और रिजेक्शन की वजह को दूर किया ना हो
- आप जिस देश में जाना चाहते हो आपके और उस देश के संबंध अच्छे ना हो
- टीवी जैसे कोई छूत का रोग हो
- कोई रूल तोड़े हो, वह जल्दी एक्सपायर होने वाला हो, और जारी किया गया वीजा का इस्तेमाल किया गया ना हो, इसके लिए आपके विजा की एप्लीकेशन रिजेक्ट की जा सकती है
आज आपने वीजा (Visa) के बारे में जाना पेज अच्छा लगे तो पेज को शेयर करते रहे ताकि हम आपके के बारे अछि अछि जानकारी लेकर आये.
Follow Us on -
Hindisite.in//Facebookpages
0 टिप्पणियाँ