Can Ludo be played online & Online Code कैसे दे

How To Play Online Ludo King Game/  ऑनलाइन लूडो गेम (Ludo King Game) कैसे खेले बहुत से लोगो को ऑनलाइन लूडो गेम खेलना नहीं आता है तो आज हम बताएँगे आपको ऑनलाइन लूडो गेम (Online Ludo King Game) खेलना आप भी लूडो गेम खेलने का बहुत शौक रखते हो और फ्री रहते हो तो आप भी अपने दोस्तों के साथ लूडो गेम  खेल सकते हो बिल्कुल फ्री इसमें कोई पैसा नहीं लगता है केवल आपके पास एक इंटरनेट (Internet) कनेक्शन और एक स्मार्टफोन ( Mobail Phone) होना जरूरी है सबसे पहले हम बात कर ले लूडो गेम क्या है 



 Ludo King Game  क्या है (जाने हिंदी में) 

Ludo King Game क्या है/ लूडो गेम (Ludo King Game) अपने परिवार व दोस्तों के साथ खेलने वाला एक क्लासिक बोर्ड (Board) गेम है जो आपमें या हमेसे बचपन में किसी न  किसी ने खेला है  हम लोगो ने टीवी या और कही भी पासा का गेम खेलते है हुए तो देखा ही होगा जो राजा पाशा वाले गेम खेलते थे वही लूडो गेम (Ludo King Game) है  लूडो गेम बॉलीवुड सुपरस्टार वह अन्य बहुत लोगों का पसंदीदा गेम बन चुका है Gametion Technologies Pvt Ltd  कंपनी द्वार संचलित है


Ludo King Game  कैसे और कहां से डाउनलोड करें

आप अपने स्मार्टफोन से Google Play Store में जाकर टाइप कर सर्च करें सर्च करने के बाद लूडो किंग गेम (Ludo King Game) को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले इसे ओपन कर ले ओपन करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी नई विंडो (New Windows) पर जाकर यहाँ आपको अपनी भाषा को Salect करनी होगी  है  अगर आपको फेसबुक से ओपन करने के लिए बोलेगा या तो आप फेसबुक से ओपन करले अगर फेसबुक से ओपन नहीं करना चाहते हो तो कंटिन्यू पर जाकर क्लिक करें
  
आपका लूडो किंग ओपन हो जाएगा इसके बाद आपको नहीं विंडो पर चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे

Play online
Play with friend    
Computer
Pass and play

Play online Ludo King Game आपको प्ले ऑनलाइन लूडो गेम (Play online Ludo Game) खेलना है तो इसको सेल्क्ट करेंगे तो इसमें आपको ऑनलाइन कोई भी आकर आपके साथ गेम खेल सकता है यह आटोमेटिक (Automatic) रहता है यहाँ कोई भी प्लेयर लूडो गेम खेलने के लिए आ  सकता है 

Play with friend Ludo King Game  अब बात करनी है प्ले विद फ्रेंड (Play with friend) की इसमें सामने कोई भी फ्रेंड को आप कोड (Code) देकर गेम खेल सकते हो यह ऑनलाइन होता है उसमे कोड  (Code) भेजना होता है  उस कोड को वह फ्रेंड जॉइनिंग (Join) करता है और फिर बाद में लूडो गेम अपने साथ ऑनलाइन खेलता है आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि यह ऑनलाइन लूडो गेम (Online Ludo King Game) कैसे खेला जाता है

Can Ludo be played online & Online Code कैसे दे

Play with friend Ludo King Game (Code Share)  Online लूडो किंग गेम विंडो आपको ओपन दिखाई देगी  इसमें सबसे पहले आपको प्ले विद फ्रेंड (Play with friend) को ओपन करना होगा इसके बाद फिर एक नई विंडो ओपन होगी इसमें लिखा होगा क्रिएट और ज्वाइन (Create And Join) आपको क्या करना है अगर आपको किसीको कोड देना है तो नीचे क्रिएट रूम (Create Room) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाकर आपको पिक करना है उसके बाद फिर एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें ऊपर लिखा होगा रियल टाइम मल्टीप्लेयर (Real Time MultiPlayer) इसमें नीचे रूम कोड आपको दिखाई देगा इस रूम कोड को आप यहां से शेयर कर सकते हो अगले को  व्हाट्सएप पर या आप मैसेज भी कर सकते हो जैसे हमने व्हाट्सएप (whatsapp) पर शेयर करना नीचे टेबल में बताया गया है इसके बाद आपका फ्रेंड इसको ज्वाइन (Join) कर लेगा तो आपका लूडो किंग यहां से स्टार्ट हो जाएगा



Play with friend Ludo King Game (Code Join) अगर आप भी अपने फ्रेंड के साथ गेम खेलना चाहते और आपको ज्वाइन करना नहीं अत है तो ज्वाइन कैसे करें अगर वह रूम कोड (Room Code) आपको भेजता है तो आपको क्या करना है प्ले विद फ्रेंड (Play with friendको ओपन करना है उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी उसमें क्रिएट और ज्वाइन (Create And Join) का ऑप्शन लिखा हुआ होगा उसमें क्या करना है आपको जो क्रिएट और ज्वाइन दे रखा है तो आप जॉइन  (Join) पर जाकर पिक करें पिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी इंटर प्राइवेट कोड (Enter Private Code)  लिखा हुआ होगा आपको क्या करना है जो आपके पास कोड दिया हुआ है उसको इस विंडो में लाकर पेस्ट (Paste) करना है पेस्ट करने के बाद जॉइन रूम (Join Room) पर पिक करें उसके बाद आप यहाँ  ऑनलाइन गेम खेल सकते हो.



 Play with Computer कंप्यूटर इसमें आप कंप्यूटर साथ गेम खेलते हैं अपने मोबाइल में सामने कोई नहीं होता है तो आप एक प्लेयर के तौर पर कंप्यूटर खेलता है 

 Play with Pass and play आपके पास कोई खाली बैठा है या आपके साथ कोई फैमिली वाला कोई मेंबर साथ है तो आप आमने सामने बैठ के लूडो गेम आप खेल सकते हैं

अब आप भी रूम कोड देखर खेल सकते ऑनलाइन लूडो गेम बिलकुल आसान शेयर (Share) करे पेज को  कमेंट्स जरूर करे .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff