BPL राशन कार्ड कैसे बनवाये एवं बनाने की पूर्ण प्रक्रिया मात्र 10 दिन में/ भारत व राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार पुरे भारत में गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाले लोगो के लिए BPL (BELOW POVERTY LINE) कार्ड लागू किया गया क्योकि गरीबी रेखा से निचे वाले लोग अपना पालन पोषण वअपना जीवन यापन सही नहीं कर पाते इस लिए हम आपको बताने जा रहे है की BPL कार्ड कैसे बनाये.
हम शुरू करते है की बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनाये एवं इसे बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करे-
1. ग्राम पंचायत
2. पंचायत समिति
3. नगरपालिका
4. तहसील
5. जिला परिषद
विस्तार -बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगो को बहुत सी समस्यावो का सामना करना पड़ता है इसी लिए हम आपके लिए बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया लाये है बहुत सरल और आसान BPL सर्वे 2002 के अनुसार जिन परिवारों को सालाना आय 6,000 हजार रूपए से कम या आर्थिक रूप से कमजोर है या किसी बीमारियों से ग्रसित है उन परिवारों के लिए भारत सरकार ने BPL (BELOW POVERTY LINE) यह कार्ड जारी किया है आप जस्थान BPLपोर्टल वेबसाइट से BPL फॉर्म प्राप्त करे या किसी भी स्टेशनरी शॉप से बीपीएल फॉर्म प्राप्त कर आवेदन को भरे इसका प्रारूप निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड करे.
बीपीएल (BPL) राशन कार्ड फॉर्म भरने पूर्ण प्रक्रिया/ बीपीएल राशन कार्ड फॉर्म भरने की पूर्ण प्रक्रिया- फॉर्म भरते समय 23 मे से आवेदन कर्ता के 11 अंको से निचे वाले को ही बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्र माना जाता है इस फॉर्म को भरकर या तो आप अपनी ग्राम पंचायत या फिर अपनी पंचायत समिति,अपनी नगरपालिका,अपनी तहसील, जिला परिषद में जमा करा सकते है.
जांच की प्रक्रिया- आपके आवेदन करने के बाद ग्राम पंचायत,पंचायत समिति पर 10 दिन के अंदर संपर्क कर अपने BPLराशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त
BPL सूचि पोर्टल में अपना नाम कैसे देखे
सबसे पहले गूगल में BPL लिस्ट और अपने राज्य का नाम दर्ज कर सर्च करे BPL की वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य के नाम के साथ चयन करे
1. 1. जिले (District) पर Click करे
2. 2. पंचायत समिति पर Click करे
3. 3. ग्राम पंचायत पर Click करे
BPL राशन कार्ड होने के लाभ : –
सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए कई सुविधाएं देने का निर्णय लिया हुआ है। जिस से यह लोग अपना जीवन सरलता से व्यतीत कर सकने में सक्षम हो सकें
1. रसोई का सबसे मुख्य चीज अनाज भी बीपीएल कार्ड धारकों को 2 रूपए किलों के हिसाब से दिया जाता है
2. चूल्हा जलाने के लिए सरकार इन लोगों को कैरोसिन तेल भी प्रदान करती है।
3. इन लोगों को बहुत ही कम दाम पर दाल और नमक भी दिया जाता है।
4. चिकित्सा में राहत
5. अन्य
0 टिप्पणियाँ