जन आधार कार्ड की पुरी जानकारी हिंदी में/ Download/ information of Jan Aadhar Card// जन आधार कार्ड योजना राजस्थान की एक नई पहल है जिसमे सभी सरकारी योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है राजस्थान जन-आधार योजना का उद्देश्य “एक संख्या” है। एक राज्य के निवासियों के लिए कार्ड, एक पहचान ”। ( एक नंबर एक कार्ड एक पहचान के लिए 10 नंबर जारी किया जाएगा इस कार्ड का लाभ आप एक ही कार्ड से उठा सकते हो यह कार्ड बनाने के बाद आपको किसी और कार्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी इसी एक कार्ड से ही परिवार की पहचान हो जायेगी इससे आपके परिवार के सदयो का नाम भी ऑटोमेटिक ऐड हो जायेंगे ) यह कार्ड रासन कार्ड के जैसे ही काम करेगा जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) के बिना राज्य के किसी भी सरकारी योजना का लाभ आपको नहीं मिल पाएगा यह कार्ड भामाशाह कार्ड की जगह लेगा क्यों की राजस्थान सरकार ने 31 मार्च २०२० को भामाशाह कार्ड को बंद कर दिया है
जन आधार कार्ड क्या है
जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह को बंद करने के उपरांत नया कार्ड कार्ड जारी किया गया जो भामाशाह के द्वारा दिया जाने वाला 56 लाभ (जैसे:- खाद सुरक्षा स्वास्थ्य बिमा सामाजिक जो सरकारी योजना ) या स्कीम अब इससे मिल सकेगी जन आधार कार्ड में मुखिया महिला ही होगी जिस घर में महिला नहीं है तो पुरुष का भी जन आधार कार्ड बन जाएग
ऑटोमेटिक ऑनलाइन परिवार ऐड - इस एक जन आधार कार्ड से आपके प्रेत्यक परिवार के मेम्बर ऐड हो जांयेंगे इसमें आपको रासन कार्ड में से भी नाम कटाने के जरूरत नहीं होगी इस प्रकार ऑटोमेटिक ऐड हो जायेगा इसका लिंक आधार कार्ड और रसन कार्ड से रहेगा आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नया आधार कार्ड बनवाओगे तो यहाँ ऑटोमेटिक ऐड हो जायेगा इस लिए एक ही पहचान के रूप में इसे जाना जायेगा इसका लिंक एक दूसरे से जुड़ा हुआ होगा
जन आधार कार्ड कब लागु हुआ था
• जन आधार कार्ड सुरु -1 अप्रैल 2020
• जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन – ऑनलाइन
• पात्रता - राजस्थान के प्रत्येक परिवार
जन आधार कार्ड योजना के आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान सरकार भामाशाह स्कीम द्वारा भामाशाह कार्ड नहीं बनाया गया है तो जन आधार कार्ड बनवाने के लिए उनके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और जिनका भामाशाह कार्ड बना हुआ है तो उसको बनवाने की जरूरत नहीं होगी
• राशन कार्ड
• पेन कार्ड
• मतदाता पहचान पत्र
• पानी व् बिजली का बिल
• आवदेक का पासपोर्ट फोटो
• बैंक खाता विवरण
• आधार कार्ड
• मोबाइल नंबर
आपका जो आपके आधार कार्ड और बैंक कार्ड से जुड़े हुए हो और सुचारु रूप से चालू हो
जन आधार कार्ड के क्या क्या फायदे है
1. सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याण की सेवाओं योजनाओं के लाभ यानी कि राज्य की जितनी भी 54 व् 56 सरकारी योजनाओं का लाभ आपको इस जन आधार कार्ड से ही मिलने वाला है अन्यथा आप को इस योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा
2. पहचान यानी कि अगर आप जन आधार कार्ड बना लेते हैं तो जिस तरह से आपका आधार कार्ड है वोटर आईडी इसी तरह से एक पहचान के रूप में भी माना जाएगा साथ ही यह पते के प्रमाण पत्र यानी कि POI यानी कि आपके पास अगर एड्रेस प्रूफ नहीं है अगर आपके पास जन आधार कार्ड है तो वहां पर आपका एड्रेस प्रूफ के लिए जन आधार कार्ड भी जमा करवा सकते हैं
3. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा यानी कि स्वास्थ्य बीमा है जो राज्य की सबसे बड़ी योजनाएं और भारत की सबसे बड़ी योजना है ₹500000 आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ जन आधार कार्ड से ही मिलेगा
4. योजना की पात्रता निर्धारण में साहित्य उपयोगी होगा यानी कि जितने भी योजनाओं में जो बात रखी जाती है वह जन आधार कार्ड के माध्यम से दी जाएगी
5. सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप जन आधार कार्ड के ऐप को डाउनलोड कर आपने जितने भी योजनाओं में लाभ लिया उनकी डिटेल चेक कर सकते हैं साथ ही अपने जन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं किया अगर आपने अप्लाई कर दे उसका स्टेटस देखना चाहते हैं तो किस तरह से आप देख सकते हैं बहुत ही आसान तरीका है इस अप्प के माध्यम से देख सकते है
जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
आप अपना जनाधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं मात्र एक ओटीपी के माध्यम से आपको बता देंगे आप अपना आधार कार्ड फ्री (Free) में किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर टाइप करें जन आधार एप इसे डाउनलोड करें इंस्टॉल कर लेना इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर लेना ओपन बाद होने के आपके सामने चार ऑप्शन मिलेंगे
1. Get Jan Aadhar Id
2. Get DBT Deatails
3. Get Jan Aadhar Status
4. Get E-Card
सबसे पहले आपको गेट जन आधार आईडी पर क्लिक करना है फिर उसमें आपको अपने आधार नंबर लगाने हैं जैसे ही आप अपने आधार का नंबर डालोगे तो आप के नीचे जो आप भामाशाह कार्ड में जो फॅमिली मेंबर है उनकी लिस्ट आ जायेगी उसके बाद जो मोबाइल नंबर भामाशाह कार्ड में दिए हुए है तो उनके लास्ट के चार नंबर दिखाएंगे जाएँगे आपको बाइल नंबर पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा ओटीपी को यहां कैप्चर में टाइप करना पड़ेगा और वेरीफाई करना होगा जैसे ही आप वेरीफाई करोगे तो आपकी आधार आईडी जनरेट हो जाएगी
आपको अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड करना है गेट इ कार्ड पर जाना पड़ेगा उसमें आपको जो आपने आईडी जनरेट की थी तो वह आईडी आपको वहां डालनी पड़ेगी उसके आपकी फॅमिली लिस्ट दिखाई जाएगी आपको उसके सामने चार लास्ट के मोबाइल नंबर दिखाए जायेंगे आपको जिस भी मोबाइल पर आपको ओटीपी भेजना है तो उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई कराना है वेरीफाई होने के बाद आपके पास मोबाइल में Show का ऑप्शन दिखाई देखा तो वहां से आप अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
नोट :- राजस्थान सरकार ने बहुत से मित्रों पर जन आधार कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवा दी है जिसमें आपको अपना एक ओटीपी बता कर वहां से प्राप्त कर सकते हो
Jan Aadhar Card Contect
E Mail : HELPDESK.JANAADHAAR@RAJASTHAN.GOV.IN
HELF LINE: 1800-180-6127
1 टिप्पणियाँ