How Entertainment Litlot App & Download कैसे करे/ भारत में बहुत से ऐसे वीडियो ऐप थे जिनका प्लेटफार्म मनोरंजन (Entertainment ) के क्षेत्र में बहुती तेज था इन Apps को साधारण लोग ही नहीं बल्कि काफी फिल्म स्टार भी मनोरंजन के क्षेत्र में उपयोग में लेते थे फिल्म स्टार (Movie Star) के साथ-साथ क्रिकेटर (Cricketer) भी इन्हें Apps का उपयोग करते थे बहुत से ऐसे लोग मनोरंजन के साथ-साथ कमाई के प्लेटफार्म के रूप में भी इन ऐप्स का उपयोग करते थे इनमें से कई ऐप तो एडवरटाइजमेंट (Advertisement) के लिए भी काम में लिए जाते थे
Litlot App Online जानकारी / उन बहुत सारी एप्पो को बैन हो जाने के बाद भारत में एक लिट् लोट ऐप लॉन्च किया गया यह आपको मनोरंजन के क्षेत्र में काफी हद तक लेकर जाएगा यह ऐप मनोरंजन (Advertisement) के साथ-साथ कमाई के प्लेटफार्म के रूप में भी सही साबित होगा आज हम बात करने जा रहे हैं Litlot App के बारे में यह एक ऐसा ऐप है जो मनोरंजन के साथ-साथ कमाई के प्लेटफार्म में भी और एडवरटाइजमेंट (Advertisement) के क्षेत्र में भी बहुत ही अच्छा ऐप है इस ऐप को लॉन्च तारीख को किया गया था इसकी रेटिंग आज 4 पॉइंट 4 है इस ऐप को ONE Mi. से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है
Litlot App - कैसे डाउनलोड करें? (जानकारी हिंदी में )
Online Litlot App - कैसे डाउनलोड करें? (जानकारी हिंदी में ) / ऐसे तो आपको वीडियो वाले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में बहुत सारे मिल जाएंगे पर आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में Litlot App टाइप करना होगा यह ऐप आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा आप इसको पर सबसे पहले डाउनलोड कर ले उसके बाद आप इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में डाउनलोड (download) होने के बाद आपको लिप लॉक ऐप का रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर या आपकी ईमेल आईडी होना जरूरी है लिट्लॉट ऐप एक ऐसा ऐप है, जहां आप म्यूजिक, फ़िल्टर आदि का उपयोग करके छोटे वीडियो बना सकते हैं। यह 34 MB का App है यह एक भारतीय App है लिट्लोट ऐप का Launcher अभी तक जारी नहीं किया गया है अन्य ऐप्स के प्रतिबंध के बाद भारतीय लोग अब इस ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं।
Litlot App का उपयोग कैसे करें ? (जानकारी हिंदी में )
Litlot App का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसके HOME में स्क्रीन पर जाने के बाद आपको नीचे चार ऑप्शन दिखाई देंगे
1. जो सबसे पहले home ऑप्शन होगा
2. दूसरा डिस्कवरी का ऑप्शन होगा.
3. तीसरा कैमरे का ऑप्शन होगा.
4. चौथा नोटिफिकेशन ऑप्शन होगा.
5. पांचवे प्रोफाइल का ऑप्शन होगा.
यह ऑप्शन लगभग हर App में समान होते हैं आपको भी रजिस्ट्रेशन करने के बाद यह में दिखाई देंगे अगर आपको किसी प्रकार का सॉन्ग बनाना हो या वीडियो बनाना हो तो आप सबसे पहले इसको कैसे इस्तेमाल करेंगे आओ जाने हिंदी में.
सबसे पहले आप कैमरे के निशान पड़ जाए कैमरे के निशान पर क्लिक करने के बाद आपको मेन होम दिखेगा ऊपर सिलेक्ट म्यूजिक और राइट एंड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे.
1 जिसमें सबसे फर्स्ट होगा फ्रंट कैमरा और बैक कैमरा
2. दूसरा ऑप्शन होगा स्पीड का इसमें आप अपने वीडियो की स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं
3. तीसरा ऑप्शन होगा फिटर का इसमें आप एक नाम के कई वीडियो एक साथ ला सकते.
4. चौथा ऑप्शन होगा ब्यूटी का रिसेप्शन में आप वीडियो की ब्राइटनेस कम ज्यादा या कलरफुल कर सकते हो.
5. पांचवा ऑप्शन टाइमर का है इसका उपयोग वीडियो को शॉर्ट वे लॉन्ग देने के लिए काम में लिया जाता है
6. छठा ऑप्शन इसमें आप अपने मोबाइल कैमरे की फ्लैशलाइट जैसे आप कोई वीडियो रात में शूट कर रहे हो तो आप बैक और फ्रंट कैमरे की फ्लैश लाइट को यहां से ऑन कर सकते हो
इसके बाद आपको क्या करना है आपको अपने वीडियो के लिए एक मनपसंद म्यूजिक सिलेक…कर राइट पर क्लिक करना है
राइट पर क्लिक करना है करने के बाद फिर से निचे आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे यहां इन चार ऑप्शन ओं का यूज इसलिए किया जाता है कि
1. फर्स्ट ऑप्शन तो होता है म्यूजिक का तो यहां से अगर आपको कोई म्यूजिक पसंद नहीं आता है तो आप यहां से उस म्यूजिक को आप चेंज कर सकते हो.
2. दूसरा ऑप्शन आता है इफेक्ट का तो यहां आपको अपने वीडियो का ब्राइटनेस कम ज्यादा या इफेक्ट सही नहीं लग रहा हो तो यहां आप इफेक्ट देखकर उस वीडियो को अच्छा बना सकते हो.
3. तीसरा ऑप्शन आता है स्पीड का अगर आप की वीडियो की स्पीड कम ज्यादा हो गई हो तो यहां से आप अपने वीडियो की स्पीड को कम ज्यादा कर सकते हो.
4. चौथा ऑप्शन आता है ड्रोन का ड्रोन का मतलब होता है कि आप अपने शूट किए वीडियो पर कोई नाम या बाइल नंबर या और कुछ भी लिखना चाहते हो तो इस ड्रोन की सहायता से आप उस वीडियो पर लिख सकते हो
इसके बाद आप पूरी वीडियो को एक बार देखकर और उस वीडियो को सिलेक्ट बटन पर क्लिक करके आप अपलोड और पब्लिश कर सकते हो आज की इस एप्लीकेशन के बारे में आपने यह जाना किसी भी मोबाईल से शार्ट विडीओ कैसे बनते है
0 टिप्पणियाँ