Train time table app & live Train Status देखे?




Online Train  का  live  Status देखने  वाला  App/  भारत की जनसंख्या लगभग एक अरब 30 करोड़ है भारत में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेनों (Train )का ही सफर करते हैं ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी होता है की हमारी ट्रेन (Train ) लेट तो नहीं है या किसी कारण बस कैंसिल तो नहीं कर दी गई है या उसका रूट चेंज तो नहीं कर दिया गया है और कौन से प्लेटफार्म पर आ रही है इन सभी की जानकारी आप पा सकते हैं एक ऐसी एप्लीकेशन से यह एप्लीकेशन (Applications) आपकी हर प्रकार से मदद करेगी जो लोग डेली ट्रेनों से सफर करते हैं  इन लोगों को बहुत ही परेशानी होती है क्योंकि यह लोग ज्यादातर या तो  स्टेशनों से दूर रहते या इंक्वायरी ऑफिसर पहुंच नहीं पाते हैं


Where is my train App (जानकारी हिंदी में )


where is my train  App /Download/Install / हम आपको बताने जा रहे है इस एप्लीकेशन के बारे में जो आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रेलवे की पूरी इंक्वायरी कर सकते हैं यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर बिल्कुल फ्री है ऐसे तो ऐसे तो आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी पर आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाकर where is my trainएप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रेलवे की पूरी जानकारी पा सकते हैं आओ मैं इस एप्लीकेशन के बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूं की इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें और कैसे चेक करें कि आप की ट्रेन कितने बजे की है कौन से प्लेटफार्म पर आएगी और कौन से प्लेटफार्म से अभी गई है प्लेटफार्म से कितनी दूर पर है तो यह सभी जानकारी इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाएगी 


Where is my train ऐप इंस्टॉल कैसे करें.


सबसे पहले आप Google  Play Store  में जाकर where is my train इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर लेवे  और अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना.

इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आप सबसे पहले इसे ओपन कर लेना इस के होम पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको पहला ऑप्शन मिलता है इस पोर्ट (Port) दूसरा ऑप्शन मिलता है (PNR) और तीसरा ऑप्शन मिलता है सीट्स (Seats)

1. SPOT 
2. PNR
3.  SEATS 


1. SPOT (S1-A)  में आप किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं इसमें आप फ्रॉम स्टेशन और तू स्टेशन डालकर फाइंड कर इसमें आपको दोनों स्टेशनों शेरों के बीच में जितने भी ट्रेनें हैं उनका विवरण फाइंड करने के साथ ही आ जाएगा.

(S-B)  हम अपने दूसरे ऑप्शन में कि आप उस ट्रेन का नंबर डालकर या ट्रेन नंबर डालकर आप उस ट्रेन के बारे में आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि यह ट्रेन कितने बजे की है और सप्ताह में में कौन से वार को आएगी स्पॉट ट्रेन के रिसेप्शन में डालकर आप उस ट्रेन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी ले सकते हो अब हम बात करते हैं इसके दूसरे ऑप्शन में

(S2-) इसी SPOT में पहले नंबर की ऑप्शन के बाद इसी दूसरे पॉइंट में आप लाइव स्टेशन में आप उसे स्टेशन का कोड डालकर यह पता कर सकते हैं कि यह ट्रेन कहां चल रही है और इसमें किलोमीटर रोड दिखाया जाएगा दूसरी बात यह ट्रेन कितनी देरी से आएगी और कितनी देरी से जा रही है इसमें लाइव स्टेशन में ट्रेन के बारे में सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन रहेगी.


इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन बिना इंटरनेट के भी चलती है अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हो तो इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले और इस SPOT में जाकर स्क्रीन ट्रेनों का लाइव स्टेटस चेक कर लेवे.


Where is my train बिना इंटरनेट के USE कैसे करते है 


Where is my train App का Use बिना इंटरनेट के कैसे ले/ अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है  और आप ट्रेन में सफर कर रहे हो तो इस एप्लीकेशन को यूज कैसे करते हैं आप सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले ले उसके बाद आप SPOT में जाए SPOT में जाने के बाद आप लाइव स्ट्रीम मैं जाए आप भी किसी भी ट्रेन के बारे में आपको जानना है तो ऊपर इंटरनेट का ऑप्शन दिया होता है आप उस पर क्लिक करें उसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे एक तो इंटरनेट दूसरा जीपीएस सिस्टम या सेल टावर यूज़ करना होता है अगर आप ट्रेन में हो तो आप सेल टावर पर क्लिक करें तो आपको रेलवे के बारे में जो भी ट्रेन चल रही है और जी स्टेशन के बीच मैं चल रही है पूरी जानकारी इसमें आपको मिल जाएगी.






2. PNR - क्या काम करता है PNR ऑप्शन ओपन करने के बाद आपको फाइंड PNR पर क्लिक करना होगा इसमें अपना टिकट नंबर डालना पड़ेगा टिकट नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको एक कैप्चर कोड फील करना होगा उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा सबमिट करने के बाद आपका पीएनआर स्टेटस ओपन होगा इसमें आपको यह पता लग जाएगा कि आपकी टिकट कंफर्म हुई है या अभी तक वेटिंग में है आप इसे BACK करोगे ना तो आपको उस टिकट की पूरी जानकारी मिल जाएगी उसमें आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको कितने नंबर की सीट मिली है 
3.  SEATS -  इसमें आपको सीट्स के बारे पूरी डिटेल मिल जाएगी कोनसी क्लास है या कोनसे नंबर की है , कन्फर्म हुई है की नहीं तो ये सीट के सबद में होता है Complain Number =139


आज की इस एप्लीकेशन के बारे में आपने यह जाना किसी भी ट्रेन  के बारे लाइव देख सकते है चाहे आप इंडिया में कहि भी हो हम आशा करते है मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुस्ट होंगे where is my train एप्लीकेशन  के बारे में  आपको हमारा यह Pags जरूरपसंद आया होगा .




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

fsdff